कमलापुर,चौराहे से रातो रात गायब हुए मनीष रावत की होल्डिंग,कहीं अविश्वास प्रस्ताव तो नही
रिपोर्ट, गुरुप्रीत सिंह
कमलापुर सीतापुर,विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही रातों रात कसमण्डा ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी द्वारा कमलापुर नहेर चौराहे पर विधानसभा सिंधौली से विजई हुए विधायक मनीष रावत व विधानसभा बिसवां से विजई हुए विधायक निर्मल वर्मा की प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी ने जीत की बधाई देने के लिऐ अपने साथ दोनो विधायको की होर्डिंग लगवा कर होर्डिंग के माध्यम से जनता जनार्दन का धन्यवाद ग्यापित किया लेकिन रातों रात सिंधौली विधायक मनीष रावत की होर्डिंग हटवाए जाने और उनकी जगह पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा की होर्डिंग लगना कमलापुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है कुछ जानकारो के मायने तो कसमण्डा ब्लाक प्रमुखी पर अविश्वास के आसार हैं इसी लिए मनीष रावत ने फोन करके अपनी होर्डिंग हटवाने को कहा