हरदोई,अमित बने सहकार भारती के मंडल संयोजक
हरदोई।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकारी क्षेत्र के राष्ट्रव्यापी संगठन सहकार भारती के प्रदेश कमेटी की सर्वसम्मति से सहकारी शीतगृह के अध्यक्ष एवं कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अमित दीक्षित को सहकार भारती का लखनऊ मंडल अध्यक्ष/ विभाग संयोजक लखनऊ मंडल बनाया गया है यह जानकारी सहकार भारती के महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने की विज्ञप्ति में दी गई है प्रदेश महामंत्री श्री जादौन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंडल में आने वाले सभी जिलों में कार्यकारिणी के गठन की अपेक्षा भी नव नियुक्त लखनऊ मंडल अध्यक्ष अमित दीक्षित से की गई है गौरतलब है कि श्री दीक्षित इससे पहले सहकार भारती के जिला अध्यक्ष थे अब उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है । सहकारिता आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है इस संगठन का स्लोगन है "कि बिना संस्कार नहीं सहकार"
"बिना सहकार नहीं उद्धार"
लखनऊ मंडल का अध्यक्ष बनने पर अमित दीक्षित को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।