अटरिया,चार पहिया वाहन ने गाय को मारी टक्कर तड़प तड़प कर पशु ने मौके पर तोड़ा दम
चार पहिया वाहन ने गाय को मारी टक्कर गाय की हुई दर्द नाक मौत
गाङी के आगे का हिस्सा हुआ बर्बाद
अटरिया सीतापुर,जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के थाना क्षेत्र अटरिया के अटरिया बाजार के पास गाय और नयी चार पहिया वाहन में हुआ जोरदार टक्कर वाहन इतनी रफ्तार में था कि गाय वाहन में टकराकर कम-से-कम बीस मीटर दूर जा गिरा और मौके पर मौत हो गई
आवारामवेशियों के सड़क पर बैठे रहने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी इन आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस नहीं रखा जाता है। सिधौली नगर में भी यह समस्या लंबे समय से चली रही है। उल्लेखनीय है कि समिति की बैठक में सख्त निर्देश दिए गए थे कि आवारा मवेशियों को पकड़कर कार्रवाई की जाए। जबकि इसके बाद इस निर्देश पर अमल नहीं हो सका। अभी नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी बड़ी संख्या में बैठे रहते हैं जिनसे हादसे हो रहे हैं। सोमवार को भी इन मवेशियों से टकराकर कोतवाली छेत्र मे दो लोग घायल हो गए थे। बाद में इन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां पर भी मवेशियाें को नहीं पकड़ा जा रहा है।