सिधौली में भाजपा ने विजय जुलूस निकाल किया जीत का जश्न
- जगह जगह अपने विधायक का लोगों ने किया स्वागत
- बुलडोजर रहे आकर्षण का केंद्र
-पदमा लाइन में मनाया गया सम्मान समारोह
सिधौली सीतापुर मिले प्रचंड बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का जोश देखते ही बनता था विधानसभा सिधौली में 41 साल के लंबे अंतराल के बाद भाजपा की जीत की खुशी में एक विजय जुलूस निकाला गया जिसमें कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने जनप्रतिनिधि का फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया कई जगह समर्थकों द्वारा अपने विधायक की आरती उतारी गई तो कई जगह है लड्डुओं से तौला गया सिधौली विधानसभा में भाजपा की जीत के बाद क्षेत्र में लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी समर्थकों ने अपने के साथ अमीर गुलाल एवं फूल बरसाकर तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर इस प्रचंड जीत की बधाई दी विजय जुलूस सीतापुर की सीमा से प्रारंभ हो अटरिया मनवा गोधना मनिकापुर महमूदाबाद चौराहा तहसील चौराहा होते हुए तहसील रोड से जाकर पदमा लान में जा सम्मान समारोह के रूप में परिवर्तित हो गया जहां पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा अपने विधायक का फूल मालाओं से सम्मान किया गया । सम्मान समारोह के दौरान विधायक मनीष रावत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की यह जीत मनीष रावत ने नहीं लड़ा है यह चुनाव क्षेत्र की जनता ने लड़ा है इसलिए यह हमारी जीत नहीं क्षेत्र की जनता की जीत है सिधौली की जनता ने हम पर विश्वास कर हमें यहां तक पहुंचाया है अब हमारा दायित्व है कि हम सिधौली की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेंगे ।