अटरिया,मनीष रावत की जीत के अगले दिन ही बकरीया चोरी: किसान की शिकायत पर FIR दर्ज, 50 हजार का हुआ नुकसान
अटरिया सीतापुर जनपद के सिधौली के अटरिया छेत्र मे चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहां भाजपा विधायक मनीष रावत के जितने अगली रात्रि को किसान की 7 बकरियां चोरी हो गयी। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हीरपुर में कृषक नसीर पुत्र दिलदार ने 7 बकरियां पाल रखी थी। उनकी बकरियां घर में बंधी रहती थीं। कल रात भोजन करने के बाद किसान नसीर सो गए। जब सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने बकरियों की ओर ध्यान किया जिससे उनके होश उड़ गए गौर किया तो खूटे मे बंधी बकरियां गायब मिलीं।
किसान ने ईसकी शिकायत पुलिस में की। जिस पर सकरी पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गई हैं। इस सम्बंध में किसान ने बताया कि बकरियों की चोरी से उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं