खैराबाद,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
खैराबाद सीतापुर, दिनांक 08.03.2022 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर में प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर निर्माण, स्लोगन,कविता कहानी ,भाषण वाद-विवाद के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में आतिफ अंसारी प्रथम ,अमीषा रावत द्वितीय, कीर्ति वर्मा तृतीय एवं भाषण प्रतियोगिता में आलिया फिरदौस ने प्रथम ,कोमल वर्मा द्वितीय, मंजू वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महिला दिवस से संबंधित सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। प्रशिक्षुओं के द्वारा म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए संस्थान के प्रवक्ता श्री अमित कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी एवं प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़के को शिक्षित करने पर केवल एक ही घर का भविष्य उज्जवल होता है किंतु एक लड़की को शिक्षित करने पर दो घरों का भविष्य उज्जवल होता है। श्रीमती रुचि सागर ने महिलाओं को भावनात्मक रूप से सफल बनाने पर बल दिया।श्रीमती स्नेह लता वर्मा जी ने महिलाओं के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने पर संतोष व्यक्त करते हुए महिला प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा की घर की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए महिलाएं दोहरी जिम्मेदारी निभाती हैं जिससे स्वस्थ समाज का विकास होता है। श्री शाह खालिद ने घर परिवार एवं समाज में हो रहे दुराग्रह को दूर करने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान के अन्य प्रवक्ता श्री ईश् महान शुक्ल, श्री नरेंद्र कुमार, श्री दिलीप कुमार एवं तकनीकी सहायता देने के लिए श्री शशांक तिवारी उपस्थित रहे।