हरदोई,विद्यालय के लोकेशन हॉकी मैच में स्वर्ण पदक पाकर बढ़ाया विद्यालय का नाम
प्रतापगढ़ में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए मिला गोल्ड मेडल
हरदोई। मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल मैं आज के दिन की शुरुआत एक नए अनुभव के साथ हुई विद्यालय के छात्र लोकेश वर्मा ने स्टेट लेवल पर प्राप्त किए गए अपने गोल्ड मेडल से विद्यालय परिसर में अपने सहपाठियों को जोश से भर दिया लोकेश ने अपने साथियों को बताया हाथी के बेसिक लेवल कंपटीशन में उसकी टीम ने प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल जीता इसके पश्चात अपनी यात्रा को जारी रखते हुए प्रतापगढ़ में आयोजित स्टेट लेवल कंपटीशन में इलाहाबाद की टीम को पराजित करके गोल्ड मेडल प्राप्त करके विद्यालय व अपने जिले का नाम रोशन किया विद्यालय की तरफ से छात्र लोकेश को उप प्रबंधक और प्रधानाचार्य के द्वारा ट्रॉफी देकर उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। अब उसकी टीम को नेशनल लेवल में प्रतिभाग करने के लिए पटना जाना है जिसके लिए पूरे विद्यालय ने उसे शुभकामनाएं प्रदान की। इसके अलावा विद्यालय में समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अन्य छात्र छात्राओं को भी सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। छात्रा संचिता, सौम्या, सुहानी, अनुष्का, साक्षी ,काजल, कामरान, शुभी, अदिति ,सिद्धि, शगुन ,अनामिका, अंजलि आदि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने लोकेश सहित समस्त छात्र छात्राओं को जीवन पथ पर सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के दौरान उप प्रबंधक मुकेश सिंह ,प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी व भूमिका सिंह, नीलम राठौर, रेखा रानी ,अर्पिता सिंह, सोनम शुक्ला, विनीता शुक्ला, दिव्या सिंह, आरती मिश्रा, आरती वर्मा, रचना प्रजापति,प्रिया सिंह, मंशा बाजपेई, सोनी त्रिपाठी , बीना गुप्ता, राम प्रकाश पांडे ,अशोक गुप्ता, देवेश सिंह व संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।