कमलापुर,दुरुस्ती करण की राह देख रहा पंचायत भवन का मे लगा हैंडपंप
ग्राम पंचायत बसईडीह का मजरा ठिठूरा मे पंचायत भवन प्रांगण में लगा हैंड पंप बना उपेक्षा का शिकार
कमलापुर सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसईडीह का मजरा ठिठूरा मे पंचायत भवन के प्रांगण में लगा सरकारी हैंडपंप अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है कई महीनों से यह हैंडपंप खुला पड़ा है परंतु इसको जिम्मेदार अधिकारी बनवाना वाजिब नहीं समझ रहे हैं जबकि ग्राम पंचायत बसईडीह मैं रिबोर के नाम पर काफी पैसा निकाला गया है गांव के अंदर कई सारे हैंडपंप खराब पड़े हैं एवं गांव के पश्चिम साइड में दुजाई के मकान के पास बहुत दिनों से हैंड पंप गंदा पानी दे रहा था उसमें रिबोर होना था परंतु उठा हैंडपंप को भी जिम्मेदार बने ठीक नहीं करवाया जिससे ग्रामीण काफी दूर से पानी ला करके अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं इसी तरह तालाब के किनारे सुंदर के मकान के सामने सरकारी हैंड पंप का,रीबोर होने वाला है उसको भी जिम्मेदारों ने ठीक नहीं करवाया जिससे वहां के लोग काफी दूर से पानी लाकर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं प्रधान के संज्ञान में सभी हैंडपंप हैं परंतु प्रधान अपने वोट बैंक के चलते इन हैंडपंपों का सुधार नहीं करवा रहे हैं जबकि गांव के अंदर कुछ ऐसे नल प्रधान ने लगवाएं हैं जो केवल एक ही व्यक्ति के काम आ सकते हैं इन पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है जिससे इस समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके