सिधौली,मजदूरी करके वापस जा रहा युवक जहर खुरानी का हुआ शिकार
सिधौली सीतापुर,मेरठ से मजदूरी करके वापस आ रहा एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया अर्ध बेहोशी की हालत में उसे कस्बे के बिसवा चौराहे पर पाया गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र मोलहे निवासी सुरसंडा थाना रामपुर मथुरा मेरठ में मजदूरी करता था आज वह मजदूरी करके रोडवेज बस से अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में किसी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया तथा उसके पास से बैग एवं पैसे लूट कर फरार हो गया। रोडवेज बस चालक ने उसे अर्ध बेहोशी की हालत में कस्बे के बिसवा चौराहे पर उतार दिया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली भेजा। जहां पर उसका इलाज जारी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है