अटरिया,प्रेम प्रसंग बना खूनी संघर्ष दो पक्षों में घंटों चली गोलियां गूंजी हथगोलों की आवाज
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के थाना क्षेत्र अटरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दक्खिन गांव के सोनरतला गांव में प्रेम प्रसंग के चलते लङकी के मायके से लङकी के भाई और जीजा के द्वारा बीती रात करीब बारह पंद्रह से एक बजे तक बराबर फैरिंग की गई और हथगोले फेंके गए जिसमें लगभग पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है गंभीर लोगों के नाम रामनरेश यादव जो पत्नी विनीता के पति हैं और देशराज घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे अटरिया सहित कई थानों की पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी ली घटना की तत्काल जानकारी मौके से हथगोले सहित कारतूस के खोखे बरामद पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी