सिधौली,मुख्यमंत्री के चित्र पर आपत्तिजनक कमेंट से नाराज विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता ने दी तहरीर कार्यवाही की मांग
सिधौली सीतापुर जिला विद्यार्थी कालेज संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद जिला बिसवां अवध प्रांत के राममोहन शुक्ला निवासी ग्राम बनियानी ने एक तहरीर सौपी है जिसमे कहा गया है कि 25 फरवरी को एक कार्यकर्ता रंजीत सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरवालिया ने भाजपा के प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा के राहुल बाल्मिकी की सोसल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया। उसके तुरंत बाद विपक्षी रुकसार अहमद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम टड़ई कला द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमेंट में भद्दी भद्दी गालियां दी है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को में रोष व्याप्त है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करवाई की जाए।