खैराबाद,ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत
सीतापुर खैराबाद
जनपद सीतापुर के नेशनल हाईवे पर खैराबाद टोल गेट के महज 200 मीटर पहले हुआ भयानक एक्सीडेंट प्राप्त जानकारी के अनुसार माजदा खातून पत्नी बकरीदी उम्र लगभग 50 वर्ष अपने लड़के नदीम के साथ किसी प्राइवेट वाहन से लखनऊ नखास सहादतगंज से अपने पुत्र के साथ किसी काम से जनपद सीतापुर के खैराबाद के असोढर जा रहे थे तभी पैदल रोड पार करते समय ट्रक नंबर पीबी 05 एबी 9873 महिला के सर के ऊपर से निकल गया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला जबकि कंडक्टर को वहां के मौजूद लोगों ने पकड़ लिया मौके पर खैराबाद पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है