इटावा,जनपद में शुरू हुआ हाईड्रोसील का मुफ्त ऑपरेशन
जिला अस्पताल में मरीजों का निशुल्क इलाज उपलब्ध
इटावा, 25 फरवरी 2022
राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पिछले वर्ष जुलाई में फाइलेरिया आईडीए ट्रिपल ड्रग अभियान चलाया गया था, जिसमें हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) और लिम्फ़ेडेमा (हाथी पाँव) के रोगियों को चिन्हित किया गया था। अब सभी हाइड्रोसील के रोगियों की इलाज की प्रक्रिया जनपद के डॉ भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में शुरू की जा चुकी है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया।
फाइलेरिया प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ महेश चंद्रा ने बताया कि जनपद में खोजे गए हाईड्रोसील और हाथी पाँव के मरीजों के इलाज के लिए जनपद के सभी सीएससी पर मरीजों को चिन्हित कर जिला अस्पताल में हाइड्रोसिल ऑपरेशन कैंप के बारे में सूचित किया गया है। इसके साथ ही हाथी पाँव के मरीजों को रुग्णता प्रबंधन व साफ-सफाई के लिए निःशुल्क एमएमडीपी (रुग्णता प्रबंधन दिव्यांगता बचाव) किट प्रदान की गईं हैं। जिला मलेरिया नियंत्रण इकाई द्वारा सभी रोगियों का निरंतर फॉलोअप भी किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के दौरान जिले में फाइलेरिया के कुल 260.मरीज खोजे गए थे, जिसमें 50 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है । हाइड्रोसिल का मुफ्त ऑपरेशन करवाने के लिए व मरीजों को निशुल्क इलाज के लिए दो दिवसीय हाइड्रोसील ऑपरेशन कैंप भी जिला अस्पताल में लगाया गया है।
उन्होने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है जल्द ही जनपद को फाइलेरिया मुक्त कर लिया जाएगा। डीएमओ ने बताया कि हाथी पाँव के सभी रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान कर पाथ के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ शाश्वत द्वारा उन्हें स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में विस्तार से बताया गया है जिससे वह प्रभावित पैर की निरंतर देखभाल कर सकें। एमएमडीपी किट में एक बाल्टी, एक मग, एक टब, साबुन, तौलिया, एंटीफ़ंगल क्रीम भी प्रदान की जा रही हैं।
यहाँ कर सकते हैं संपर्क -
जिसे भी हाईड्रोसील या हाथी पाँव की समस्या हो तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय (डीएमओ लक्ष्मीकांत पांडे -9415779905 ) के फोन पर संपर्क कर निशुल्क इलाज संबंधित जानकारी की सूचना ले सकते हैं।