सिधौली,विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग के लिए लगाए गए कैमरों के भुगतान मे भ्रस्टाचार का आरोप
सिधौली सीतापुर। सिधौली विधानसभा में मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग के लिए लगाए गए कैमरों के लिए दो दर्जन कैमरा ऑपरेटर्स द्वारा तय भुगतान न दिए जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्रदेकर भुगतान करवाने की मांग गई है ।।
प्रशांत मिश्रा रामबीर विश्वजीत रामकुमार अनिरुद्ध कुमार सौरव बाजपेई फुरकान जितेंद्र कुमार संजय कुमार नरेंद्र वर्मा रवि कुमार ललित कुमारब
धर्मेंद्र मनीष सहित दो दर्जन लोगों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया यूपी विधानसभा के सामान्य निर्वाचन में बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए कैमरे लगवा कर कार्य करवाया गया जिसके लिए उनका आरोप है के तय भुगतान नहीं दिया जा रहा है पीड़ितों का कहना है सुपरवाइजर द्वारा मात्र 2 कैमरों का ₹600 ही पेमेंट करवाया जा रहा है जबकि पहले से ही 1500 रुपए दो कैमरा के तय किए गए थे पीड़ितों ने दो कैमरों के हिसाब से भुगतान करवाए जाने की मांग उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर की है