कमलापुर,विधानसभा निर्वाचन के पूर्व अवैध शराब पर पुलिस की छापेमारी
सिधौली/सीतापुर। विधान सभा निर्वाचन के पूर्व अवैध शराब पर नियन्त्रण के अभियान के तहत कमलापुर पुलिस और आबकारी कर्मियों की संयुक्त टीम ने आबकारी निरीक्षक लवी आर्या के नेतृत्व में नकली शराब के जखीरे और पैकेजिंग मैटीरियल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमलापुर अन्तर्गत ग्राम अगारहार में छापा मारकर पुलिस और आबकारी कर्मियों की टीम ने राजकिशोर पुत्र इन्द्रपाल यादव को नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 28 पउवा, 180 एम.एल. ब्राण्ड 8 पी.एम. तथा दो बोतल ब्राण्ड डिग्निटी बरामद किया गया। इस मामले में अभियुक्त आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। टीम में थाना कमलापुर के उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षी आबकारी संदीप श्रीवास्तव व विनय श्रीवास्तव तथा कई अन्य पुलिसकर्मी व आबकारीकर्मी मौजूद रहे।